टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

आउट दिए जाने के बाद खिलाड़ी ने स्टंप फैंका और अम्पायर से की अभद्रता

OUTएजेंसी/ नई दिल्ली : प्रीमियर डिवीजन मैच के दौरान अंपायर द्वारा एक खिलाड़ी को पगबाधा आउट दिए जाने के बाद स्टंप फैंका और अम्पायर से अभद्रता भी की. इसके चलते बरमुडा क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने खिलाड़ी कावोन फुब्लर पर 7 साल का प्रतिबन्ध लगाया है.यह मैच सी ब्रीज ओवल पर खेला गया था.

अपने क्लब विलो कट्स की तरफ से वेले बे क्लब के खिलाफ मैच में बुरे व्यवहार के कारण फुब्लर को लेवल 4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. वह मंगलवार को अनुशासत्मक समिति के सामने पेश हुए. 

अपने बुरे व्यवहार के बावजूद भी वह मैच में खेलते रहे और 6.3 ओवर गेंदबाजी की. इस मैच में बेले वे ने 7 विकेट से जीत दर्ज की.

फुब्लर इस प्रतिबंध से बच सकते थे, अगर वह मैदान छोड़ते वक्त अंपायर पर गेंद नहीं फेंकते और उन्हें अगर यह कहते नहीं सुना जाता कि उन्हें आउट दिया गया तो वह स्टंप तोड़ देंगे.

Related Articles

Back to top button