टीम इंडिया ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रविवार को वेस्टइंडीज को तीसरे व अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 6 विकेट से मात दी। इस मैच में रोमांच चरम पर रहा। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर चार विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया। यह जीत टीम इंडिया के लिए कई मायनों में खास रही क्योंकि इस मैच के दौरान कई रिकॉर्ड्स बने।
बहरहाल, टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान ओपनर शिखर धवन और युवा ऋषभ पंत ने दिया। धवन ने जहां 62 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 92 रन बनाए। वहीं पंत ने 38 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 58 रन की पारी खेली। पंत टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अर्धशतक जमाने वाले भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बने। धवन और पंत ने तीसरे विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की, जिससे टीम इंडिया की जीत निश्चित हुई।
बहरहाल, इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी के बावजूद वर्ल्ड टी20 चैंपियन विंडीज ने मैच का रोमांच बरकरार रखा। मैच का नतीजा अंतिम गेंद पर निकला। बता दें कि भारतीय टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल 5 रन की दरकार थी। स्ट्राइक पर तब शिखर धवन 89 रन बनाकर खेल रहे थे।
एलेन ने बढ़ा दी टीम इंडिया की टेंशन
फेबियन एलेन गेंदबाजी करने आए। उन्होंने पहली गेंद ऑफस्टंप के बाहर शॉर्ट लेंथ की डाली। धवन ने स्वीपर के ऊपर से शॉट जमाया और दो रन लिए। अब मेजबान टीम को 5 गेंदों में केवल 3 रन की दरकार थी।
एलेन ने मिडिल स्टंप पर शॉर्ट लेंथ की गेंद डाली, जिस पर धवन ने डीप मिडविकेट की दिशा में शॉट खेला और एक रन लिया। अब क्रीज पर मनीष पांडे थे। एलेन ने ओवर की तीसरी गेंद ऑफस्टंप पर डाली, पांडे ने हल्के हाथों से शॉट खेलकर एक रन लिया। टीम इंडिया को अब 3 गेंदों में 1 रन की जरूरत थी।
एलेन चौथी गेंद डालने के लिए आए। उन्होंने लेंथ गेंद डाली, जिस पर धवन ने स्क्वायर लेग की दिशा में शॉट खेला। वहां फील्डर पहले से ही मुस्तैद था। इस गेंद पर रन नहीं बना और मैच का रोमांच डबल हो गया।
वेस्टइंडीज के एलेन ने पांचवीं गेंद पर गजब का ट्विस्ट ला दिया। उन्होंने ऑफस्टंप के बाहर लेंथ गेंद डाली, जिस पर धवन ने फ्लेट शॉट खेला। यह गेंद हवा में रही और सीधे लांगऑन पर मुस्तैद किरोन पोलार्ड के हाथों में जाकर समाई।
अंतिम गेंद पर मेजबान टीम को मात्र 1 रन की दरकार थी। मनीष पांडे के शॉट पर एलेन मिसफील्ड कर गए और भारत को जीत मिली। जैसे ही पांडे ने सिंगल पूरा किया, भारतीय खेमे में जश्न मनने लगा। स्टेडियम में बैठे मेजबान टीम के प्रशंसकों का शोर तेज हो गया, लेकिन मनीष पांडे थोड़े भावुक और असहज से नजर आए। बाद में कैरेबियाई कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने भी उन्हें गले लगाया।