स्पोर्ट्स

आखिरी टी-20 नहीं खेलेंगे मैथ्यूज, दो सप्ताह के लिए हुए बाहर

मुंबई : श्रीलंका के स्टार आलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण दो सप्ताह के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर हो गए हैं। भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी ट्वंटी 20 मैच आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। मैथ्यूज अब इस मैच में नहीं खेल पाएंगे जो मेहमान टीम के लिए एक बड़ा झटका है। श्रीलंकाई टीम पहले ही सीरीज में 0-2 से पिछड़ी हुई है। इंदौर में भारत के खिलाफ दूसरे ट्वंटी -20 मैच के दौरान गेंदबाजी करते हुए मैथ्यूज को मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या हुई थी। भारत के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान अपने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद फेंकते हुए मैथ्यूज को दर्द की शिकायत हुई थी और वह तीसरा ओवर पूरा किए बगैर मैदान से बाहर चले गए थे। मैथ्यूज बाद में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर भी नहीं उतरे। चोट के कारण मैथ्यूज को न केवल तीसरे मैच से बाहर हो गए बल्कि उनका आगामी बंगलादेश दौरे में खेलना भी संदिग्ध हो गया है। मैथ्यूज को ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह का समय लगेगा। लेकिन चोटों से उबरने में ज्यादा समय लेने के उनके इतिहास को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि क्रिकेट मैदान पर उनकी वापसी में इससे भी अधिक समय लगता है। मैथ्यूज का आखिरी मैच से बाहर होना श्रीलंका के लिए बड़ा झटका है। मालूम हो कि मैथ्यूज ने दिल्ली टेस्ट में शानदार शतक जमाकर मुकाबला ड्रॉ कराया था। इसके बाद वनडे सीरीज में भी मैथ्यूज ने मोहाली में नाबाद 111 रन की शानदार पारी खेली थी।

Related Articles

Back to top button