भारत के विस्फोटक बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में नाबाद 111 रन बनाकर इतिहास रच दिया था।
रोहित 86 इंटरनेशनल टी-20 मैच की 79 पारियों में 33.89 की औसत से 2203 रन बना चुके हैं। वे इंटरनेशनल टी-20 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल से 69 रन पीछे हैं।
रोहित ने पिछले मैच में जैसा प्रदर्शन किया था उसे देखते हुए उनके लिए ये रन बनाना असंभव नहीं हैं। रोहित ने लखनऊ में पिछले मैच में शतक (111) जड़ा था और वे इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने थे। गप्टिल के नाम 75 मैचों की 73 पारियों में 34.40 की औसत से 2271 रन दर्ज हैं।
सबसे ज्यादा छक्के
रोहित के नाम इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में 96 छक्के दर्ज है और वे इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में गप्टिल और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के बाद दूसरे क्रम पर हैं।
गप्टिल और गेल 103-103 छक्के लगा चुके हैं। रोहित को इन दोनों को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में शीर्ष पर पहुंचने के मामले में 8 छक्के और लगाने होंगे।
रोहित ने लखनऊ टी-20 में 7 छक्के लगाए थे और यदि इस बार भी उन्होंने उसी तरह की विस्फोटक पारी खेल 8 छक्के जड़ दिए तो वे शीर्ष पर पहुंच जाएंगे।
इस वर्ष सबसे ज्यादा रन
रोहित इस वर्ष 15 टी-20 मैचों में 556 रन बना चुके हैं। इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड पाकिस्तान के फखर जमान के नाम पर हैं। फखर ने 17 मैचों में 576 रन बनाए हैं और यदि रोहित ने चेन्नई टी-20 मैच मैं 21 रन बना लिए तो वे इस पाकिस्तानी बल्लेबाज को पीछे छोड़ 2018 में इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे।