आखिरी वनडे मे पांड्या ने किया वो कारनामा, जो अभी तक केवल डिविलियर्स ही कर पाएं हैं
भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 फरवरी को खेला गया जहां भारत को 35 रनों से जीत मिली है।इसी केसाथ ही मेहमान टीम ने 4-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। मुकाबले में 252 का पीछा करने करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 217 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में अंबाती रायडू ने 90 रनों की पारी खेली जिन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया ।
भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या ने तूफानी पारी खेली, उन्होंने 22 गेंदों में 45 रन बनाए। यहां पांड्या ने 2 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के लगाए। हार्दिक पांड्या 5 छक्के में से 3 छक्के लगातार लगाए थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि हार्दिक पांड्या ने अबतक 4 बार लगातार तीन छक्के जड़ने का कारनामा किया है। हार्दिक पांड्या से पहले डीविलियर्स ही एकमात्र ऐसे बल्लेबाज़ रहे हैं जिन्होंने वनडे 4 बार लगातार 3 छक्के लगाने कारनामा किया है। वैसे तो हार्दिक पांड्या को वैसे तो इतना क्षमतावान माना जाता है कि वह मैच की किसी भी परिस्थिति छक्के और चौके लगा सकते हैं।
पांचवे वनडे मैच में भी ऐसे स्थिति थी जहां दबाव था भारत ने शुरुआतीं में अपने विकेट जल्द गंवा दिए थे इसलिए मध्यक्रम और निचले क्रम पर दबाव हो गयाा था। पर इन सबके बावजूद हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी़ पर इस बात कोई असर नहीं हुआ । हार्दिक पांड्या ने 45 रनों की पारी के साथ ही मुकाबले में 2 विकेट भी लिए ।वैसे हार्दिक पांड्या जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी आवश्यकता टीम इंडिया को हमेशा ही रही है । पांड्या जैसे खिलाडी़ के टीम में होने से निचला क्रम मजबूत हो जाता है।