
उत्तर प्रदेश
आखिर अनुष्का के साथ विराट क्यों पहुंचे इन बाबा के आश्रम?

यहां हरिद्वार तहसील के अम्बूवाला गांव के पास अनंत धाम में पूजा अर्चना की और अपने गुरु अनंत महाराज से आशीर्वाद लिया। सुबह तड़के ही दोनों धाम से चले गए।
क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी महिला मित्र अभिनेत्री अनुष्का शर्मा कई दिनों से उत्तराखंड की वादियों में छुट्टियां बिता रहे हैं। दोनों कई दिनों से टिहरी गढ़वाल के नरेंद्रनगर स्थित होटल आनंदा में ठहरे हैं।
मंगलवार देर रात विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा हरिद्वार तहसील के गांव अम्बूवाला के पास अनंत धाम में पहुंचे। धाम के परमाध्यक्ष अनंत महाराज ने दोनों का स्वागत किया।
इसके बाद अनंत महाराज ने रात को ही पूजा अर्चना एवं विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराए। सूत्रों की माने तो दोनों ने अपने करियर के लिए आशीर्वाद मांगा।