ज्ञान भंडार

आखिर ऐसा क्‍या हुआ जो स्टाम्प पेपर पर साइन करने के बाद दूल्हे को मिली दुल्हन

alwar-news1अलवर. राजस्थान अलवर में एक शादी समारोह में स्टाम्प पेपर ने दूल्हे को जेल जाने से बचा दिया.

दरअसल, अलवर में सुगना बाई धर्मशाला के पास रहने वाली युवती की शादी राजगढ़ निवासी युवक के साथ हुई. लेकिन विदाई के समय दूल्हे ने कार और पचास हजार रुपए देने की मांग रख दी. इस मांग से गुस्साएं लड़की के परिजनों ने पुलिस को बुलाने की ठान ली.

लड़की के परिजनों द्वारा पुलिस बुलाने की बात कहते ही वर पक्ष के लोगों के हाथ पांव फूल गए. इसके बाद वर पक्ष ने वधु पक्ष से माफी की मांगी. बड़े बुजुर्गों ने मामले में माफी मांगकर छोड़ने की बात कही, लेकिन वधु पक्ष को विश्वास नही हुआ.

इस बीच वधू पक्ष ने स्टाम्प पेपर पर लिखकर देने को कहा कि वह ताउम्र कभी वधू पक्ष से दहेज की मांग नही करेगा. बस फिर क्या था मरता क्या न करता, जेल जाने के बचने के लिए दूल्हे ने सौ रुपए के स्टाम्प पेपर पर लिखकर दिया कि वे जिन्दगी भर वधू पक्ष से किसी भी चीज की मांग नही करेगा. बाद में स्टाम्प पेपर पर नोटेरी के दस्तखत भी कराए गए. इसके बाद कहीं जाकर दुल्हन कि विदायगी हो सकी.

 

Related Articles

Back to top button