फीचर्डराष्ट्रीय

आखिर कौन हैं गोवा के नए सीएम प्रमोद सावंत की पत्नी: Photos

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के अंतिम संस्कार के बाद सोमवार की देर रात बीजेपी नेता प्रमोद सावंत नए मुख्यमंत्री बन गए. 46 साल के प्रमोद सावंत सिर्फ दो बार (2012 और 2017) गोवा के सैन्क्विलिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. वे बेहद कम समय में बीजेपी कार्यकर्ता से टॉप पर पहुंचने वाले चुनिंदा नेताओं में गिने जाने लगे हैं. वे राज्य कैबिनेट में एक बार भी मंत्री नहीं रहे.

राजभवन में प्रमोद सावंत के साथ महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के सुदीन धावलीकार और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई समेत 11 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.प्रमोद सावंत के गोवा के सीएम बनने के बाद सहयोगी दलों महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी के सुदीन धावलीकार और गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विजय सरदेसाई को उपमुख्यमंत्री बनाने का फैसला भी किया गया है.

प्रमोद सावंत उन चुनिंदा नेताओं में शामिल हैं जिन्हें निखारने के लिए खुद मनोहर पर्रिकर ने मदद की थी. यह भी कहा जा रहा है कि प्रमोद सावंत गोवा बीजेपी में एक मात्र ऐसे नेता हैं जिन्हें आरएसएस से समर्थन प्राप्त है.

पर्रिकर के निधन के बाद खाली हुए जगह को भरने के लिए बीजेपी को ऐसे किसी नेता की तलाश थी जो अगले करीब 15 सालों तक पार्टी का नेतृत्व कर सके. ऐसे में प्रमोद सावंत ये जगह ले सकते हैं. गोवा बीजेपी के प्रवक्ता दत्ताप्रसाद नायक ने कहा कि जब प्रमोद सावंत भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष थे तो उन्होंने साथ काम किया है. दत्ताप्रसाद नायक ने नए सीएम को विनम्र और जमीन से जुड़ा रहने वाला व्यक्ति बताया.प्रमोद सावंत गोवा विधानसभा के स्पीकर रहे हैं. उनकी पत्नी सुलक्षण सावंत शिक्षिका रही हैं और अब बीजेपी महिला मोर्चा गोवा की अध्यक्षा हैं. उनकी एक बेटी है जो 6ठी क्लास में पढ़ती है.

पर्रिकर के बीमार रहने के दौरान प्रमोद सावंत को कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में उनकी जगह पर भेजा गया था. प्रमोद सावंत का जन्म 24 अप्रैल 1973 को हुआ था. उन्होंने आयुर्वेद की पढ़ाई की है. पेशे से वे मेडिकल प्रोफेशनल रहे हैं.
प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षण सावंत भी गोवा के सैन्क्विलिम की रहने वाली हैं. उनके फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, उन्होंने बीएससी (केमिस्ट्री) की पढ़ाई की है. प्रमोद सावंत की पत्नी सुलक्षण सावंत ने गोवा यूनिवर्सिटी से बीएससी (केमिस्ट्री) में एमए भी किया है. इसके बाद हाईस्कूल में शिक्षिका के तौर पर काम किया है.

Related Articles

Back to top button