पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार (27 मार्च) को नई दिल्ली में रहेंगी. दिल्ली रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय राजधानी के चार दिवसीय दौरे पर कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी. पूरे दौरे में ममता बनर्जी न तो राहुल गांधी से मिलेंगी और न ही सोनिया गांधी से भेंट करेंगी. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) प्रमुख शरद पवार से मिलने का कार्यक्रम है. हवाईअड्डे पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यह नियमित यात्रा है. उन्होंने कहा, ‘केन्द्रीय कक्ष एक प्रसिद्ध कक्ष है जहां मैं अपनी पार्टी के नेताओं से मिलूंगी और अगर विपक्ष के नेता मुझसे मिलना चाहते हैं तो मैं उनका स्वागत करती हूं. हम सभी मित्र हैं.’
गौरतलब है कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार की आलोचक ममता ने हाल में 2019 लोकसभा चुनावों से पहले भाजपा को हराने के लिए भाजपा रोधी बलों की एकजुटता का आह्वान किया था. यह पूछे जाने पर कि क्या वह संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी से मिलेंगी, ममता ने कहा, ‘वह अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें ठीक होने दीजिए. मैं उन्हें परेशान नहीं करना चाहतीं.’