जीवनशैली
आखिर बच्चों को क्यों नहीं पिलानी चाहिए चाय, यहां जानिए जवाब
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/tea-in-hindi-1.jpg)
चाय एक ऐसी चीज है जिससे हर कोई अपने दिन की शुरूआत करता है. इसे पीने से ताजगी सी, एनर्जी सी आ जाती है. आलस दूर करने में, तनाव दूर करने में यह बहुत फायदेमंद होती है. पर बच्चों पर इसका असर बहुत ही अलग होता है. आइए हम आपको बताते हैं क्या होता है इसे पीने से बच्चों पर असर.
– चाय पीने से बच्चों में कैल्शियम की कमी हो जाती है जिसके चलते हड्डियां कमजोर होने लगती हैं.
– पैरों में दर्द होने की संभावना धीरे-धीरे शुरू हो सकती है.
– डॉक्टर्स के अनुसार चाय पीना बच्चों के दांतों पर भी असर डालता है.
– चाय दांतों के पीलेपन का कारण बन सकती है.
– चाय का असर बच्चे के पूरी शारीरिक विकास पर हो सकता है.
– एक्सपर्ट्स की मानें तो बच्चों को हर्बल टी दी जा सकती है.