
लखनऊ। आगरा में अछनेरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं.-एक पर आरपीएफ थाने के बगल में बुकिंग क्लार्क के सिर पर सरिया से हमला कर 54000 रुपए लूट लिए गए। बुकिंग क्लर्क दीपक कल रात एक बजे के बाद टिकट बुकिंग का 54000 रुपया लेकर एएसएम आफिस में जमा कराने के लिए जा रहा था। उसी समय किसी ने पीछे से उस पर प्रहार किया और उसके गिरते ही रुपए लेकर भाग गया। दीपक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर है।