![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/bandar.jpg)
उत्तर प्रदेश
आगरा के बाद कासंगज में बंदर ने ली छात्र की जान
जहां आगरा और मथुरा में बंदरों का आतंक थम नहीं रहा है। वहीं कासगंज में भी बंदर जानलेवा साबित हो रहे हैं। यहां बंदर ने एक छात्र की जान ले ली। शहर के मोहल्ला मोहन गली जौरा भौरा में बंदर की घुड़की से डरकर भागा छात्र छत से गिर गया। इससे वो घायल हो गया। आगरा ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
मोहल्ला मोहन गली जौरा भौरा निवासी किशोर अनुनय (15) पुत्र शशांक जैन रविवार रात करीब 10 बजे छत पर था। इस दौरान छत पर बंदर आ गए। बंदरों ने छात्र को घुड़की दी तो छात्र अपना बचाव करने के लिए भागा और मुड़ेर से नीचे गली में गिर गया।
अनुनय की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। परिजन भी घर से बाहर निकल आए। लहूलुहान हालत में अनुनय को परिजन अस्पताल ले गए, जहां उसे गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया। रास्ते में घायल किशोर ने दम तोड़ दिया।