![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/rickshaw-puller_650x400_51451106513.jpg)
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
अफसर ने की रिक्शा चालक की पिटाई, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
आगरा: दादागिरी और कुर्सी का रौब दिखाने का एक मामला आगरा में दिखाई दिया जब एक उच्च अधिकारी ने राह चलते एक रिक्शा चालक की पिटाई कर डाली। यह अधिकारी कोई और नहीं आगरा के सहायक आयुक्त हैं जो कि रिक्शाचालक को सिर्फ़ इस लिए पीट रहे थे क्योंकि इनकी गाड़ी से इसका रिक्शा टकरा गया था।
अफसर की गाड़ी से रिक्शा टकरा गया था
अधिकारी को यह बात अपनी शान के ख़िलाफ लगी और उन्होंने बीच सड़क पर गाड़ी से उतर कर रिक्शा चालक को कई थप्पड़ रसीद कर दिए। इस बीच पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन अधिकारी और उनके रौब को देख उसने भी चुप रहना ही मुनासिब समझा।
हालांकि जब बाद में मौके पर पहुंचे एसआई से पत्रकारों ने पूछा तो उन्होने पत्रकारों को असिस्टेंट कमिश्नर साहब से ही सवाल पूछने की नसीहत दे दी।