उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बेकाबू बस ने छात्रों को रौंद डाला, 7 की मौत

कन्नौज : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आज तड़के बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार रोडवेज बस ने 9 छात्रों को कुचल दिया। इस हादसे में 6 छात्र समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 घायल हैं। छात्र टूर पर हरिद्वार जा रहे थे। घटना के बाद बस ड्राइवर फरार हो गया। आस पास के लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। कन्नौज जिले के तिर्वा गांव के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार सुबह 4 बजे यह हादसा हुआ। संतकबीर नगर के प्रेमादेवी इंटर कालेज के करीब 550 छात्र हरिद्वार टूर पर जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 4 बजे कुछ बसों का डीजल खत्म हो गया था। एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र में सभी बसों को सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया था। इस दौरान कुछ छात्र एक बस से दूसरी बस में डीजल भर रहे थे, तभी पीछे से आ रही रोडवेज की बस आनियंत्रित हो गई और 9 छात्रों को कुचल दिया। हादसे में 6 छात्र और एक शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में जिला प्रशासन को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं। सरकार मृतकों के परिजनों के लिए 2-2 लाख रुपए और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपए देगी।

Related Articles

Back to top button