उत्तर प्रदेशउन्नावराज्य

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे मार्ग किनारे लगे सुरक्षा तार टूटे, बड़े पैमाने में पशुओं का अवागमन ज़ारी

बांगरमऊ-उन्नाव। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे मार्ग किनारे लगे सुरक्षा तारो को कई जगह से टूटा होने के चलते बड़े पैमाने पर इस मार्ग किनारे पशुओ का आवागमन धड़ल्ले से देखा जा सकता है। इन पशुओ की चहलकदमी से दुर्घटनाओ को बल मिलता प्रतीत हो रहा है। किन्तु यूपीड़ा की देखरेख एजेंसी द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।

बांगरमऊ क्षेत्र से गुजरे आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर यात्रा को आसान बनाने हेतु इस मार्ग पर फर्राटा भरते वाहनों के सामने कोई पशु आदि न आने से दुर्घटनाओं से बचाया जा सके जिससे इस मार्ग के दोनो तरफ ऊंचे ऊंचे तारो का जाल लगाकर इसकी सुरक्षा की गई है। किंतु वर्तमान समय में मार्ग पर बनी हवाई पट्टी व गांव कबीरपुर , खंभौली , जोगिकोट , नासिरापुर , हैबतपुर , रसूल पुर ,आदि सहित कई जगहों पर यह मार्ग पर लगे सुरक्षा तार क्षतिग्रस्त हो गए है।

जिससे इन जगहों से निकलकर बड़ी संख्या में पशु हरी घास चरने हेतु मुख्य मार्ग के किनारे पहुँच रहे है जिससे इन पशुओ को बीच मार्ग पर पहुचने से कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।किंतु इस मार्ग की देखरेख करने वाली यूपीड़ा एजेंसी द्वारा टूटे पड़े सुरक्षा तारो को लेकर कोई ठोस कदम नही उठाया जा रहा है।जिससे दुर्घटनाये होने को बल मिलता प्रतीत हो रहा है। यदि इन सुरक्षा तारो को दुरुस्त नही करवाया गया तो कभी भी मार्ग किनारे पहुचने वाले पशुओ से कोई हादसा हो सकता है।

Related Articles

Back to top button