राजनीतिलखनऊ

आगामी कार्यक्रमों की तैयारियों में भाजपा

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर इकाई ने निर्धारित आगामी कार्यक्रमो की तैयारियां को लेकर अपनी योजना बनायी। महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा के अनुसार लोकसभा की तैयारियों को लेकर वर्तमान परिदृश्य भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने बहुत सारी जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ पहुंचाया है लखनऊ लोकसभा में सांसद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी द्वारा भी बहुत विकास किया गया है। इन सब बातों लेकर पार्टी निरन्तर जनता के बीच जाकर सरकार के विकास कार्यों तथा पार्टी एवं संगठन लगातार विभिन्न अभियानों के माध्यम से जनसंदेश देने का कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में 10 से 15 नवम्बर तक बूथ समिति अभिनन्दन समरोह हेतु लखनऊ लोकसभा के सभी 161 सेक्टरों के 1826 बूथ समितियों के अभिनन्दन के लिए विधायक/मंत्री समेत महानगर एवं ऊपर के पदाधिकारियों को एक-एक सेक्टर की जिम्मेदारी दी गयी है, यह सब बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष सहित बूथ समिति का अंगवस्त्र एवं पुष्प माला से अभिनन्दन करेंगे। 17 नवम्बर को ‘कमल संदेश बाईक रैली’ का आयोजन किया जाएगा। यह रैली झूलेलाल वाटिका से प्रारम्भ होकर 1090 चैराहे तक जायेगी, प्रत्येक बूथ से 5 मोटर साइकिल धारक अपने साथी के साथ बाईक रैली में बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इसके बाद 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक पैदल यात्रा का आयोजन होगा। जिसमें हर विधानसभा से 25-25 कार्यकर्ताओं की छह टोलियां गठित की जा रही है, यह टोलियां प्रतिदिन 10 किमी चलकर 15 दिनों में लगभग 150 किमी की यात्रा कर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनमानस को अवगत कराएंगे।

Related Articles

Back to top button