
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
आग की चपेट में आया पूरा परिवार, बच्चे की मौत

जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह सतरिख थानाक्षेत्र के रामपुर जग्गा गांव में रिंकू यादव अपनी पत्नी रिंकी यादव और आठ महीने बेटे शुभम के साथ कमरे में सो रहे थे।
कमरे में अचानक आग लग गई। आग देखकर दूसरे कमरे में सो रहे भाई दीपू और मां बचाने पहुंचे। बचाने के दौरान वे भी झुलस गए।
पांचों लोगों को लखनऊ के लोहिया अस्पताल लाया गया। आग में बुरी तरह झुलसे बच्चे शुभम की मौत हो गई। इस दुर्घटना में झुलसे बाकी चार लोगों का इलाज सिविल अस्पताल में चल रहा है। तीन लोगों की हालत चिंताजनक है। अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका है।