ज्ञान भंडार
आग से 10 लाख की साड़ियां खाक, दुकान में सो रहे दो कर्मचारी बाल-बाल बचे


पिछला दरवाजा काम आ गया, वरना घुट जाता दम…
साड़ी की यह दुकान यहां चौधरी पेट्रोल पंप के पास है। दुकान मालिक ज्ञानचंद ने बताया कि रात करीब सवा दो बजे उन्हें सूचना मिली कि दुकान में से धुआं निकल रहा है। इसके बाद वे यहां आए तो तेजी से लपटें निकलने लगी थीं। उन्होंने लोगों की सहायता से दुकान खाेली। इसी दुकान के अंदर दो कर्मचारी सो रहे थे। चूंकि मुख्य शटर पर बाहर से ताला लगा हुआ था, इसलिए वे वहां से बाहर नहीं निकल सके। पीछे की ओर एक और गेट लगा था, उसे ही तोड़कर बाहर निकले और जान बचाई। इसके बाद दमकल भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।