आजम के डर से सरकार ने आईपीएस अफसर का तबादला निरस्त किया
एजेन्सी/ सन ने सोमवार को आठ आईएएस और पांच पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए। इनमें एक दिन पहले हटाए गए पांच अधिकारियों के तबादलों में संशोधन भी किया गया है। लोकेश एम. कुशीनगर और वीरेश्वर सिंह महोबा के जिलाधिकारी की कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं।
प्रदेश सरकार ने रविवार को एकमुश्त 67 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए थे। इनमें रामपुर में मुख्य विकास अधिकारी के पद पर तैनात अमित किशोर को नया सूचना निदेशक बनाया गया था।
जानकार बताते हैं कि संसदीय कार्यमंत्री आजम खां विदेश यात्रा पर हैं और उनकी गैरमौजूदगी में उनके जिले के सीडीओ का तबादला उन्हें नागवार गुजर सकता था। लौटने पर नाराजगी की नौबत आए, इससे पहले ही सरकार ने अमित का तबादला निरस्त कर दिया है।
वे रामपुर के सीडीओ बने रहेंगे। सरकार नए सूचना निदेशक का नाम अभी तय नहीं कर पाई है। इसके अलावा लोकेश एम. को एक दिन पहले कुशीनगर से हटाकर जालौन भेजा गया था। अब लोकेश का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वे कुशीनगर में बने रहेंगे।
इसी तरह वीरेश्वर सिंह को महोबा के जिलाधिकारी पद से हटाकर विशेष सचिव वित्त के पद पर तैनाती दी गई थी। शासन ने सिंह को महोबा का डीएम बनाए रखने का फैसला किया है।
उन्नाव की मुख्य विकास अधिकारी संदीप कौर को महोबा का डीएम बनाया गया था। उनका महोबा का तबादला निरस्त कर दिया गया है। वे जालौन की नई डीएम होंगी।
कानपुर नगर के सीडीओ शंभू कुमार को कुशीनगर का डीएम बनाया गया था।
उनका तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है। वे कानपुर नगर में सीडीओ बने रहेंगे। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) के उपाध्यक्ष शिवश्याम मिश्र को लेकर सरकार की नाराजगी झलकी है। शासन ने उन्हें प्राधिकरण से हटाकर शासन में राष्ट्रीय एकीकरण विभाग का विशेष सचिव बना दिया है।
स्टांप एवं पंजीयन विभाग की अपर महानिरीक्षक संगीता सिंह अब निदेशक नेडा व विशेष सचिव गैर परंपरागत ऊर्जा होंगी। लोक निर्माण विभाग में विशेष सचिव सीताराम यादव को विशेष सचिव सहकारिता बनाया गया है।
शासन ने तीन वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया है। सुल्तानपुर के एडीएम वित्त एवं राजस्व देवी शरण उपाध्याय को गोरखपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सुल्तानपुर के मुख्य राजस्व अधिकारी इंद्रासन यादव को वहां के एडीएम वित्त एवं राजस्व का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
इटावा के नगर मजिस्ट्रेट रजनीश राय को हापुड़ का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बनाया गया है। इनके अलावा बाराबंकी की एसडीएम पूर्णिमा सिंह को रायबरेली और इटावा के एसडीएम अमित भट्ट को फतेहपुर का उपजिलाधिकारी बनाया गया है।