उत्तर प्रदेश

आजम खां के खिलाफ देशद्रोह के मामले में वादी के बयान दर्ज

2014_04_02_06_04_50_azam khanदस्तक टाइम्स/एजेंसी-
बदायूं : उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं सपा महासचिव आजम खां के खिलाफ देशद्रोह के मामले में वादी के बयान दर्ज हो गए हैं। वादी पक्ष के वकील अरविन्द सिंह परमार ने आज बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम सिद्दीकी की अदालत में कल बयान दर्ज किए गए। बजरंग दल के जिला संयोजक उज्जवल गुप्ता ने 2011 में आजम के कश्मीर पर दिए एक विवादास्पद बयान पर उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था। परमार ने कहा कि अदालत ने सुनवाई की अगली तारीख 20 नवंबर तय की है और इस तारीख पर आजम को तलब किया जा सकता है। आजम ने दिसंबर 2010 में एक आंदोलन के दौरान कथित रूप से कहा था कि गुलाम नबी आजाद मनमोहन सिंह सरकार में कश्मीर से एकमात्र मुस्लिम मंत्री हैं, जिसके बारे में स्पष्ट नहीं है कि ये भारत का हिस्सा है या पाकिस्तान का।

Related Articles

Back to top button