आजम खान को जवानों के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना पड़ा महंगा, अब चलेगा मुकदमा
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अपने चुटीले बयानों के लिए विवादित आजम खां के खिलाफ सेना पर बयान के लिए मुकदमा चलाया जाएगा.
आजम खां के खिलाफ रामपुर में मुकदमा चलेगा. उन पर सेना के जवानों के खिलाफ अमर्यादित बयानबाजी करने का आरोप है. आजम के बयान पर एक साल पहले बीजेपी नेता के बेटे आकाश सक्सेना ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
क्या है पूरा मामला
जून 2017 में सपा विधायक आजम खान अपने गृहनगर रामपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. वह पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार पर भड़ास निकाल रहे थे. बोलते-बोलते उनकी जुबान बहक गई और अचानक आजम खान वो बोल गए, जिसकी कोई कल्पना नहीं कर सकता. आजम खान सरकार के खिलाफ जहर उगल रहे थे, लेकिन अचानक उन्होंने भारतीय सेना के खिलाफ बयानबाजी शुरू कर दी.
उन्होंने बुलेट से समस्याओं के समाधान पर टिप्पणी करते हुए कहा था जम्मू-कश्मीर और मिजोरम जैसे राज्यों में महिलाओं ने फौजियों से रेप का बदला लिया है. जवानों के जिस्म के जिस हिस्से से महिलाओं को दिक्कत थी, वो उस हिस्से तक को काट ले गईं. आजम खान के इस बयान पर बवाल के बाद बीजेपी नेता के बेटे ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. अब योगी सरकार ने आजम खान पर केस चलाने की अनुमति दे दी है.