
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड
आजम खान बोले- मुझे देश का बादशाह बना दो,

शनिवार को दोपहर दो बजे नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खान ने नगर स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का बादशाह कमजोर ओर बुजदिल है। जिस देश का बादशाह अपनी मां को अपने पास तक नहीं रखता हो और दुश्मन देश में बिना बताये जाकर वहां के प्रधानमंत्री की मां को कश्मीरी शॉल भेंट कर पांव छूता हो, ऐसे बादशाह पर शर्म आनी चाहिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि एक पूंजीपति ने देश के बादशाह को अपना एंबेस्डर बना कर कारोबार की दुनिया में बेच दिया है। यह शर्म की बात है। इस दौरान आजम आरएसएस पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोगों बार-बार दंगा कराकर प्रदेश सरकार को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि रामपुर जिले को प्रदेश में नहीं पूरे देश में विकास के नाम से जाना जाता है। 2017 में पुन: सरकार बहुमत में आई तो जिले की सभी तहसीलों में भी रामपुर की तरह विकास होगा।