उत्तर प्रदेश

आजम ने फिर दिया विवादित बयान

दस्तक टाइम्स/एजेंसी-
1-1437583433कानपुरः उत्तर प्रदेश के कद्दाबर नेता आजम खान अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं। आजम खान ने एक और विवादित बयान दिया है। जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को आजम खान एक समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। यहां पर रेप की शिकार हुई एक पीड़िता ने रेप मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने को लेकर शिकायत करनी चाही। इस बात पर आजम खान ने कहा कि अगर आप बदनामी को इतनी शोहरत देंगी तो जमाने को अपनी शक्ल कैसे दिखाएंगी। आपको बता दें कि जह आजम खान भाषण दे रहे थे तब रेप पीड़िता ने न्याय की मांग की। पीड़िता ने रेप मामले में पुलिस द्वारा लापरवाही का आरोप लगाया। पीड़िता के अनुसार, 4 महीन पहले चलती गाड़ी में उसके साथ गैंगरेप हुआ था। उसने इस मामले में पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने की कोशिश भी की। लेकिन पुलिस ने गैेगरेप का मामला दर्ज करने की बजाए छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया। वहीं पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि उससे गैंगरेप करने वाले आरोपी सरेआम घूम रहे हैं और उसे केस वापिस लेने की धमकी दे रहे हैं। जब रेप पीड़िता ने आजम खान से शिकायत की तो आजम खान ने कहा कि मैं पूरी वजह नही जान सका कि किसकी वजह से यहां हंगामा हुआ, लेकिन मुझे इतना पता है कि बात महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि अगर बदनामी का इतने खुले में प्रचार करेगें तो वह जमाने को अपना मुंह कैसे दिखाएंगे। उनकी इस बात को सुन वहां पर बैठे सभी लोग हंसने व ताली बजाने लगे। आजम खान के इस बयान पर भाजपा के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि यूपी में जब से अखिलेश की सरकार बनी है तब से महिलाओं को ही अपराधियों के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने भी कई महिला विरोधी और बेतुके बयान दिए हैं। अब आजम के बयान से यह साबित हो गया है कि सपा सरकार के नेता अपराधियों का हौसला बढ़ाने का काम कर रहे हैं।उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता महिलाओं का सम्मान करना सीखें। आजम का यह बयान यूपी में रेप की घटनाओं को भड़काने वाला है। आजम खान को रेप पीड़िता की मदद करनी चाहिए, उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

Related Articles

Back to top button