लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नेता अमित शाह के भड़कीले भाषणों की सीडी की जांच शुरू कर दी है। स्पेशल टस्क फोर्स (एसटीएफ) के पुलिस महानिरीक्षक आशीष गुप्ता ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा कि दोनों नेताओं के भाषणों की सीडी की फारेंसिक जांच की जाएगी। गुप्ता ने कहा कि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षक की तरफ से दोनों नेताओं के भाषणों की सीडी परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेज दी गई है। गौरतलब है कि आजम और शाह के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज हो चुकी है लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारियां न होने से सवाल उठ रहे हैं। चुनाव आयोग की तरफ से इससे संबंधित घटनाक्रमों की लगातार निगरानी की जा रही है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।