आजम सपा की मजबूरी हो सकते हैं जनता के लिए नहीं : भाजपा
लखनऊ ( दस्तक ब्यूरो)। भारतीय जनता पार्टी ने समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार पर भय और आतंक का माहौल कायम करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक का कहना है कि तुनक मिजाज मंत्री आजम खां सपा की मजबूरी हो सकते हैं प्रदेश के आवाम की नहीं। उनके कार्यालय में तैनात अधिकारियों द्वारा उन पर लगे आरोपों के मद्देनजर मुख्यमंत्री हस्तक्षेप करें। राजधानी स्थित मुख्यालय पर बुधवार को चर्चा के दौरान प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि जब मंत्री की असंसदीय भाषा और आचरण उनके साथ रहने वाले अधिकारी कर्मचारी बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं तो प्रदेश का आवाम कैसे बर्दाश्त कर पाएगा। पाठक ने कहा कि अपनी तुनकमिजाजी और अल्पसंख्यक तुष्टीकरण नीतियों के लिए मशहूर यह मंत्री लगातार ब्यूरोक्रेसी पर हमलावर रहे हैं। अधिकारियों का मनोबल गिराने के लिए कभी डण्डे से बात करनी चाहिए जैसा वक्तव्य देने वाले प्रमुख सचिव पर मुसलमान विरोधी होने का सार्वजनिक रूप से आरोप लगाने वाले और अपने विभागीय अधिकारियों को लगातार प्रताड़ित करने की मानसिकता से सार्वजनिक रूप से उनके साथ दुरव्र्यवहार करने के आरोपी इस मंत्री के कारण राज्य के विकास को भी ग्रहण लगा है। पाठक ने कहा कि आजम खां राज्य में महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री होने के बावजूद अपने अहंकार में लगातार मंत्रिमंडल की बैठकों में अनुपस्थित हो अपनी ही सरकार के लिए संकट खड़े करते रहे हैं। राजनीतिक मजबूरी सपा प्रमुख मुलायम सिंह की हो सकती है किन्तु अपनी इस राजनीतिक मजबूरी को वह प्रदेश की आवाम पर क्यों थोप रहे। उल्लेखनीय है कि आजम खान के साथ काम कर रहे निजी कर्मचारियों ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर यह कहा है कि आजम की कार्यशैली की वजह से वह उनके साथ नहीं रहना चाहते। उनका स्थानांतरण अन्य जगहों पर कर दिया जाए।