ज्ञान भंडार
आजादी के बाद पहली बार पहुंची इस गांव में बिजली


किसी-किसी घर में सोलर लाइट का प्रबंध था। कारगिल के जिला उपायुक्त काचो हसन खान ने गांव में बिजली आपूर्ति शुरू होने का विधिवत उद्घाटन किया। तीस मकानों वाला यह गांव कारगिल मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर है।
जिला उपायुक्त के अनुसार गांव के लोगों के चेहरों में बिजली की रोशनी देखकर मुस्कान देखते ही बनती थी। उन्होंने अब तक बिना रोशनी के गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडेशन की भूमिका को सराहा है। डीसी माइक्रो ग्रिड सिस्टम तकनीक के माध्यम से गांव में बिजली पहुंचाई गई है।