ज्ञान भंडार

आजादी के बाद पहली बार पहुंची इस गांव में बिजली

electricity-560e752e9d739_exlदस्तक टाइम्स/एजेंसी- जम्मू : लद्दाख खित्ते में कारगिल के 14,500 फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर बसा गांव लंकरचे ब्रोक भी बिजली नेटवर्क से जुड़ गया। आजादी के बाद से अब तक यह गांव बिजली से वंचित था। अब तक लोग यहां पर दीपक और मोमबत्ती पर ही रोशनी के लिए निर्भर थे।

किसी-किसी घर में सोलर लाइट का प्रबंध था। कारगिल के जिला उपायुक्त काचो हसन खान ने गांव में बिजली आपूर्ति शुरू होने का विधिवत उद्घाटन किया। तीस मकानों वाला यह गांव कारगिल मुख्यालय से 35 किलोमीटर की दूरी पर है।

जिला उपायुक्त के अनुसार गांव के लोगों के चेहरों में बिजली की रोशनी देखकर मुस्कान देखते ही बनती थी। उन्होंने अब तक बिना रोशनी के गांव में बिजली पहुंचाने के लिए ग्लोबल हिमालयन एक्सपीडेशन की भूमिका को सराहा है। डीसी माइक्रो ग्रिड सिस्टम तकनीक के माध्यम से गांव में बिजली पहुंचाई गई है।

 

Related Articles

Back to top button