आज अजित जोगी के भाग्य का फैसला करेंगे राहुल और सोनिया
रायपुर. छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) से छह साल के लिए निष्कासित विधायक अमित जोगी के बाद अब कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी और राहुल गांधी गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के भाग्य का फैसला करेंगे.
गुरुवार सुबह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, और नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव 10 जनपथ पर सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात कर उन्हें टेप लीक मामले की पूरी रिपोर्ट उन्हें सौंपेंगे.
इस मामले में किसी भी प्रकार की चूक से बचने और कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात के लिए पीसीसी की टीम बुधवार शाम को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई थी. वहीं अजित जोगी और अमित जोगी ने इस मामले को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के समक्ष उठाने का निर्णय लिया है.
अजित जोगी पत्नी और विधायक रेणु जोगी भी कांग्रेस हाईकमान से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंच गई हैं. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान वह अमित जोगी के निष्कासन के मामले में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगी.