आज आठ शेयर कारोबार के लिए अच्छे हैं
मुंबई| शेयर बाजार निवेशक किरी इंडस्ट्रीज, सेंचुरी टेक्सटाइल्स, रिलायंस कैपिटल, जैन इरिगेशन, थिरुमलाई कैमिकल्स, सोमानी सिरामिक्स, किर्लोस्क्र इलेक्ट्रिक और कैमफैब अल्कलीज पर दांव लगा सकते हैं.
किरी इंडस्ट्रीज को 334 रुपए के ऊपर खरीदें और 319 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 349 रुपए एवं 367 रुपए है. यदि यह 316 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 302 रुपए एवं 280 रुपए आ सकता है. सेंचुरी टेक्सटाइल्स को 875 रुपए के ऊपर खरीदें और 852 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 891 रुपए एवं 913 रुपए है. यदि यह 850 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 835 और 800 रुपए आ सकता है. रिलायंस कैपिटल को 582 रुपए के ऊपर खरीदें और 569 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 594 रुपए एवं 610 रुपए है. यदि यह 566 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 556 और 535 रुपए आ सकता है. जैन इरिगेशन को 95 रुपए के ऊपर खरीदें और 93 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 99 रुपए एवं 104 रुपए है। यदि यह 93 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 89 और 83 रुपए आ सकता है।
किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक को 64 रुपए के ऊपर खरीदें और 61 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 67 रुपए एवं 70 रुपए है। यदि यह 61 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 58 और 52 रुपए आ सकता है। थिरुमलाई कैमिकल्स को 510 रुपए के ऊपर खरीदें और 506 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 568 रुपए एवं 599 रुपए है. यदि यह 505 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 480 और 420 रुपए आ सकता है. सोमानी सिरामिक्स को 586 रुपए के ऊपर खरीदें और 582 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 595 रुपए एवं 604 रुपए है.
यदि यह 580 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 577 और 564 रुपए आ सकता है. कैमफैब अल्कलीज को 279 रुपए के ऊपर खरीदें और 262 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 293 रुपए एवं 308 रुपए है. यदि यह 260 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 248 और 217 रुपए आ सकता है.