स्पोर्ट्स

आज आमने-सामने होंगे दोनों भारतीय कप्तान

download (19)पुणे : राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु आज इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में जब भिड़ेंगी दो मुकाबला देकने लायक होगा. प्रभावी शुरूआत के बाद दोनों टीमें पिछले 2 मैच हार चुकी हैं और आज का मैच जीतकर फिर से जीत की राह पर वापस आने की कोशिश करेगी. दोनों ही टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता है और दोनों टीमों के 2-2 अंक है. लेकिन पुणे टीम बेहतर रनरेट के आधार पर 5वें स्थान पर है.

महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली पुणे टीम ने पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराया लेकिन उसके बाद गुजरात लायंस और किंग्स इलेवन पंजाब से उसे हार झेलनी पड़ी. वहीँ स्टार खिलाडियों से भरी RCB ने पहले मैच में सनराजइर्स हैदराबाद को हराया लेकिन फिर दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस से हार गई. 

पुणे के कप्तान धोनी के लिये सबसे बड़ी चुनौती टीम संयोजन दुरूस्त करने की है. पुणे के पास अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, स्टीवन स्मिथ और धोनी जैसे सितारे हैं लेकिन अब तक फाफ डु प्लेसिस को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने निराश किया है.म अब तक टीम के गेंदबाजों का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा है. तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. पिछले मैच में आर पी सिंह की जगह इरफान पठान को उतारने का कोई फायदा नहीं हुआ. ऑफ स्पिनर आर अश्विन पिछले कुछ महीने से सर्वश्रेष्ठ फार्म में नहीं है लेकिन मुरूगन अश्विन ने अपने पहले ही सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. अनुभवी रणजी क्रिकेटर रजत भाटिया का प्रदर्शन अच्छा रहा है.

वहीँ दूसरी ओर RCB की ताकत भी उसकी बल्लेबाजी है . क्रिस गेल, कप्तान विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शेन वाटसन और मुंबई के युवा सरफराज खान किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का सामना करने की ताकत रखते हैं. आरसीबी को दूसरे मैच में भी गेल की कमी खलेगी जो अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद जमैका लौट गए हैं.

RCB की कमजोरी उसकी गेंदबाजी है जिसमें शेन वाटसन को छोड़कर कोई भी खास प्रदर्शन नहीं कर सका है. एडम मिल्ने और डेविड वीसे की जगह कल वरूण आरोन और केन रिचर्डसन को उतारा गया लेकिन दोनों ने ही जमकर रन लुटाए . स्पिन में युजवेंद्र चहल, परवेज रसूल और इकबाल अब्दुल्ला में अनुभव की कमी है.

दोनों टीमें 

राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स : एम एस धोनी ( कप्तान ), अजिंक्य रहाणे, केविन पीटरसन, फाफ डु प्लेसिस, स्टीव स्मिथ, मिशेल मार्श, जसकरण सिंह, आर अश्विन, अंकित शर्मा, एल्बी मोर्कल, इरफान पठान, ईशांत शर्मा, ईश्वर पांडे, तिसारा परेरा, सौरभ तिवारी, आर पी सिंह, रजत भाटिया, अंकुश बैंस, बाबा अपराजित, मुरूगन अश्विन, अशोक डिंडा, दीपक चहार, स्काट बोलैंड, पीटर हैंड्सकाम्ब, एडम जाम्पा .

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्तान), शेन वाटसन, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, स्टुअर्ट बिन्नी, इकबाल अब्दुल्ला, श्रीसंत अराविंद, केदार जाधव, विक्रमजीत मलिक, केन रिचर्डसन, वरूण आरोन, मनदीप सिंह, अबु नेचिम, एडम मिल्ने, युजवेंद्र चहल, हषर्ल पटेल, ट्रेविस हेड, डेविड वीसे, सचिन बेबी, लोकेश राहुल, परवेज रसूल, विकास टोकस, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, अक्षर कर्णेवार.

Related Articles

Back to top button