अन्तर्राष्ट्रीय

आज आसमान में देख सकेंगे उल्का पिंडो की बारिश, देखने लायक होगा नजारा

आसमान में प्रकृति की आतिशबाजी देखना एक जबरदस्त और अद्भुत अनुभव होता है। यह अद्भुत नजारा मंगलवार रात को देखा जा सकता है। जब प्रति घंटे एक दर्जन उल्का पिंड और कुल मिलाकर 50 या उससे अधिक उल्का पिंडों की बारिश होगी।

धरती के वायुमंडल में प्रवेश करते समय यह जलने लगते हैं और यह नजारा देखने लायक होता है। यह मलबा आमतौर पर एक बड़े धूमकेतु या क्षुद्रग्रह का टुकड़ा होता है, जो वहां से बहुत पहले से गुजरता था। रात करीब 10 बजे के पहले इस नजारे को देखा जा सकेगा। हालांकि, चंद्रमा की रोशनी की वजह से हो सकता है कि नजारा इतना खूबसूरत न दिखे। फिर भी आकाशीय आतिशबाजी साफ देखी जा सकेगी।

Related Articles

Back to top button