आज इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना, उत्तर महाराष्ट्र तट भी हो सकता है बंद
नई दिल्ली । भारतीय मौसम विभाग ने आज देश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के अनुसार आज मेघालय, असम में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार, कुछ और हिस्सों जैसे सिक्किम, पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक में भी पूरे दिन बारिश हो सकती है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में मौसम साफ रहेगा इस दौरान अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहेगा।
आईएमडी ने अपने भारतीय मौसम चेतावनी बुलेटिन में कहा है कि छत्तीसगढ़, मध्य महाराष्ट्र, मराठावाड़ा, तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल और केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने की संभावना है। तेज हवाओं (गति 30-40 किमी प्रति घंटे से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक) तक पहुंचने के साथ ही अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर महाराष्ट्र तट के साथ बंद होने की संभावना है।