देहरादूनः उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज ऊधमसिंहनगर दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह आज पहली बार गृह जनपद पहुचेंगे. जिसको लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. उनके स्वागत के लिए रुद्रपुर में जगह-जगह बैनर पोस्टर और भव्य गेट तैयार किये गए हैं. जिसके बाद सीएम रूद्रपुर में कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे वहीं 24 जुलाई को वह पन्तनगर से नगला, किच्छा, सितारगंज होते हुए अपनी विधानसभा खटीमा में पहुचेंगे.
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज अपने गृह जनपद उधमसिंहनगर दौरे पर पहली बार पहुंच रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन के साथ-साथ संगठन के कार्यकर्ता भी तमाम तैयारियों में जुटे हुए हैं. बीजेपी जिला कार्यकारणी द्वारा जगह-जगह स्वागत बैनर लगाए जा रहे हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सुबह रूद्रपुर के गांधी पार्क पहुचेंगे. जिसके बाद बीजेपी जिला कार्यकारणी व युवा मोर्चा द्वारा उनका रैली के माध्यम से जगह जगह स्वागत कराया जाएगा. रैली का समापन जिला कार्यालय किच्छा रोड पर होगा. जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कलेक्ट्रेट में जनपद के अधिकारियों संग बैठक करेंगे. दोपहर बाद वह जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं संग बातचीत करेंगे. देर शाम वह पन्तनगर रवाना होंगे. पंतनगर में रात्रि विश्राम के बाद 24 जुलाई को वह नंगला, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता होते हुए अपनी विधानसभा खटीमा पहुचेंगे.
बीजेपी जिला अध्यक्ष शिव अरोरा ने बताया मुख्यमंत्री बनने के बाद युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गृह जनपद में आ रहे हैं. जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. वहां पर उनका स्वागत किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कल शाम को मुख्यमंत्री कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम में भी रहेंगे. 24 जुलाई को उनका काफिला नगला किच्छा सितारगंज होते हुए खटीमा तक जाएगा. इस दौरान भी जगह जगह उनका स्वागत किया जाएगा.