अद्धयात्मफीचर्डराष्ट्रीय

आज का गुडलक- घर में पीढ़ियों तक वास करेगा सौभाग्य

मंगलवार दिनांक 01.08.17 को मंगलागौरी पूजन किया जाएगा। शास्त्रनुसार श्रावण माह के मंगलवार को मंगला-गौरी पूजन का विधान है। धार्मिक मतानुसार इस पूजन से कंवारी कन्याओं को जल्द ही भावी वर तथा सुहागिनो को अखंड सौभाग्य मिलता है। पौराणिक मान्यतानुसार श्रावण माह में मंगलवार को किए जाने वाले उपाय व पूजन सुख-सौभाग्य में वृद्धि करते हैं, व्यक्ति के वैवाहिक सुख में बढ़ौतरी होकर पुत्र-पौत्रादि भी अपना जीवन सुखपूर्वक गुजारते हैं। आज के दिन देवी पार्वती के मंगला स्वरूप का पूजन किया जाता है। यह पूजन मूलतः शिवालय में किया जाता है अथवा घर में गौरी शंकर के चित्र पर भी किया जाता है। इस पूजन में शिव व पार्वती के साथ-साथ हनुमान जी को भी पूजा जाता है।

विशिष्ट पूजन: देवी पार्वती पर चमेली के तेल का दीपक करें, श्रृंगार में16 वस्तुएं चढ़ाएं, गूगल से धूप करें, सिंदूर चढ़ाएं, लाल फूल चढ़ाएं व इमरती का भोग लगाकर 108 बार विशिष्ट मंत्र जपें। इसके बाद इमरती किसी सुहागन को दे दें।

विशिष्ट मंगला गौरी मंत्र: ‘कुंकुमागुरुलिप्तांगा सर्वाभरणभूषिताम्। नीलकण्ठप्रियां गौरीं वन्देहं मंगलाह्वयाम्॥

विशेष पूजन मुहूर्त: सुबह 11:53 से दिन 12:21 तक।

अभिजीत मुहूर्त: दिन 11:59 से 12:53 तक।

अमृत काल: दिनांक 02.08.17 अलसुबह 03:37 से प्रातः 05:24 तक।

यात्रा महूर्त: दिशाशूल – अत्तर। नक्षत्र शूल – नहीं। राहुकाल वास – पश्चिम। अतः उत्तर व पश्चिम दिशा की यात्रा टालें।

आज का गुडलक ज्ञान

गुडलक कलर: लाल।

गुडलक दिशा: दक्षिण।

गुडलक टाइम: शाम 19:54 से रात 21:21 तक।

गुडलक मंत्र: ॐ भोगप्रदायै नमः॥

गुडलक टिप: मनोकामना पूर्ति के लिए दूध में सिंदूर मिलकर शिवलिंग पर चढ़ाएं।

गुडलक फॉर बर्थडे: जनेऊ पर सिंदूर लगाकर हनुमान जी पर चढ़ाने से शारीरिक बल में वृद्धि होगी।

गुडलक फॉर एनिवर्सरी: जीवनसाथी संग शिवालय में देवी पार्वती पर 16 लाल बिंदियां चढ़ाने से सुख-समृद्धि मिलेगी।

(-आचार्य कमल नंदलाल)

Related Articles

Back to top button