अद्धयात्म

आज का राशिफल: इन 3 राशियों पर रहेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, और ये राशि वाले होंगे बेहाल

इस बात से तो आप सभी अवगत ही होगें कि ज्‍योतिष शास्‍त्र का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्‍व माना गया है ज्‍योतिष की माने तो ग्रहों के प्रभाव हमारे जीवन में हमेशा ही रहते है, हर दिन बदलते हुये ग्रहों की चाल से कभी दिन अच्छा तो कभी खराब रहता है। इसी क्रम में आज मंगलवार के दिन बजरंग बली स्‍वंय कुछ राशियों पर महरबान हो रहे है, जिस वजह से आज (दिनांक 27 नवम्‍बर 2018) का राशिफल कुछ इस प्रकार से है…….
आज का राशिफल: इन 3 राशियों पर रहेगा बजरंगबली का आशीर्वाद, और ये राशि वाले होंगे बेहाल
मेष (Aries) आपको आज कार्यभार में सफलता के साथ यश भी मिलेगा, पारिवारिक सदस्यों के साथ अधिक उष्मा और प्रेमपूर्ण व्यवहार रहेग, घर में आनंद और उत्साह का वातावरण रहेगा, शारीरिक तथा मानसिक स्वस्थता रहेगी, नौकरी धंधा के स्थल पर सहकर्मीगण आपको सहायक बनेंगे।

वृषभ (Taurus) आपमें निहित सृजनात्मकता को गति मिलने आप साहित्य के क्षेत्र में लेखन तथा पठन के कार्य में गहरी रुचि रखेंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से मध्यम दिन रहेगा, विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर सकेंगे, मानसिक संतुलन और वाणी पर संयम बनाए रखना आवश्यक है, हृदय की कोमलता प्रियजनों के निकट लाएगी, स्वभाव में भावुकता और कामुकता की प्रबलता अधिक रहेगी।

मिथुन (Gemini) आज आपके कार्य सरलतापूर्वक पूरे होंगे, व्यापारियों को व्यापार में तथा आय में वृद्धि होती है, गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण रहेगा, स्वास्थ्य बना रहेगा, उत्तम सांसारिक सुख प्राप्त होंगे, मान- सम्मान में वृद्धि होगी, आफिस में उच्च पदाधिकारियों की तरफ से प्रोत्साहन मिलने पर आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा।

कर्क (Cancer) थकान, आलस और चिंता से कार्य करने का उत्साह मंद पड़ा हुआ प्रतीत होगा, प्रतिस्पर्धियों और विरोधियों की शक्ति बढ़ेगी, व्यवसाय में कठिनाई निर्मित होगी, महत्त्वपूर्ण निर्णय न लेने की सलाह है, विशेष रूप से संताने आपकी चिंता का कारण बनेंगी, कार्यक्षेत्र में भी अधिकारीवर्ग का नकारात्मक व्यवहार आपके अंदर हताशा पैदा करेगा।

सिंह (Leo) अनिच्छनीय घटनाएँ, बीमारी, क्रोधावेश से आपका मानसिक व्यवहार हताशपूर्ण रहेगा, किसी कारण से समय पर भोजन नहीं मिलेगा, अत्यधिक खर्च पर अंकुश लगाएँ, झगड़े- विवाद से दूर रहें, इसलिए गुस्से पर नियंत्रण रखने की सलाह हैं, सरकार विरोधी प्रवृ्त्तियों तथा नए सम्बंध उपाधि कराएँगे।

कन्या (Virgo) कार्यभार और मानसिक टेन्शन से राहत पाकर मित्रों, सगे-सम्बंधियों के साथ खुशीपूर्वक आज का दिन व्यतीत करेंगे, विपरीत लिंगीय व्यक्तियों के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे, उत्तम वैवाहिक सुख प्राप्त होगा, व्यापारी अपने व्यापार का विस्तार कर सकेंगे, आर्थिक लाभ और मानसम्मान में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य बना रहेगा, प्रिय व्यक्ति के साथ मुलाकात और छोटा प्रवास आपके आनंद में वृद्धि करेंगे।

तुला (Libra) आपकी आत्मीयता अधिक संवेदनशील बनेगी, वाहन चलाते समय सावधानी रखनी आवश्यक है, महत्त्वपूर्ण दस्तावेज आज न कराने की गणेशजी की सलाह है, आफिस या अन्यत्र स्त्रीवर्ग से हानि पहुँचने की संभावना है, विद्यार्थियों के लिए मध्यम दिन है, परिणामस्वरूप किसी की वाणी या बर्ताव से आपके मन को चोट पहुँचेगी, मानसिक भय के साथ शारीरिक अस्वस्थता से आप बेचैन रहेंगे, माताजी का स्वास्थ्य खराब होगा।

वृश्चिक (Scorpio) चिंता के बोझ से राहत अनुभव होने से स्फूर्ति और उत्साह का अनुभव करेंगे, परिवारजनों की तरफ विशेष ध्यान देंगे, मित्रों के साथ प्रवास का आयोजन होगा, आर्थिक आयोजन पूरे होंगे, मनपसंद भोजन मिलेगा, भाग्यवृद्धि का अवसर प्राप्त होगा, भावुकता के प्रवाह में कल्पना के जगत में विहार करेंगे, आपकी आंतरिक साहित्य एवं कला सूझ को बाहर लाने के लिए उचित समय है।

धनु (Sagittarius) आज आपको कार्य में सफलता मिलेगी, परंतु थोड़ा विलंब होगा, फिर भी उस सम्बंध में प्रयत्न जारी रखने से उन्हें पूरा कर सकेंगे, नौकरी- धंधा में साथी कार्यकर्ताओं का पूर्ण सहयोग प्राप्त होता, परिवार में आनंद का वातावरण रहे, आर्थिक आयोजनों में अवरोध बाद मार्ग प्रशस्त होता हुआ प्रतीत होगा।

मकर (Capricorn) शारीरिक- मानसिक सुख बने रहेंगे, मित्रों और स्वजनों के साथ आज का दिन खूब आनंद और उल्लास से व्यतीत करेंगे, दांपत्यजीवन में जीवनसाथी के प्रति विशेष आकर्षण अनुभव करेंगे, जिससे मधुरता रहेगी, प्रवास की संभावना और आर्थिक लाभ का योग है, आपका मन अधिक माफक रहेगा।

कुंभ (Aquarius) चिंता के भार से स्वास्थ्य को हानि पहुँचेगी, वाणी और व्यवहार में संयम तथा विवेक बनाए रखने की सलाह हैं, भावनाओं के प्रवाह में बहकर आप कोई अविचारी कार्य न कर बैठें, उसका ध्यान रखें। कोर्ट- कचहरी के कार्य में सावधानीपूर्वक कदम उठाएँ, उग्र दलीलों या वादविवाद से किसी के साथ संघर्ष होगा।

मीन (Pisces) आज का खुशहाल दिन आपको विविध लाभोंका उपहार देगा, वैवाहिक सुख का भरपूर आनंद पा सकेंगे, व्यापारियों और नौकरी पेशावालों को आर्थिक लाभ होगा, उच्च पदाधिकारी खुश रहने से पदोन्नति की संभावनाएँ बढ़ेंगी, विवाहोत्सुक व्यक्तियों के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ निर्मित होंगी, स्त्री मित्र लाभदायक साबित होंगे, प्राकृतिक सौंदर्यवाले स्थलों पर पर्यटन होगा।

Related Articles

Back to top button