नई दिल्ली। दिल्ली में केजरीवाल सरकार गुरुवार को विधानसभा में जनलोकपाल बिल पेश नहीं करेगी। केजरीवाल सरकार विधायकों को जनलोकपाल बिल की कॉपी देगी।
सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल सरकार ने जनलोकपाल बिल को सदन में रखने से पहले इसकी बिल की कॉपी विधायकों को देने का फैसला किया है।16 फरवरी को जनलोकपाल पर बहस होगी। उल्लेखनीय है कि कानून मंत्रालय की आपत्तियों के बावजूद केजरीवाल सरकार गुरुवार को जनलोकपाल बिल पेश करना चाहती थी। जिसे अब टाल दिया गया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय का कहना है कि अगर बिल को विधानसभा में पेश नहीं होने दिया गया तो सरकार गिर जाएगी। उधर कानून मंत्रालय ने उपराज्यपाल को इस मुद्दे पर अपनी राय भेज दी है। कपिल सिब्बल के मुताबिक उपराज्यपाल के पास पूरा अधिकार और शक्ति है कि वो सरकार को बिल पेश नहीं करने की सलाह दें। जनलोकपाल बिल पर कांग्रेस और भाजपा ने वॉकआउट के संकेत दिए हैं।