आज खुला 2 दिनों बाद बैंक, सुबह से कतार में लगे लोग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर को 1000 और 500 के नोट बंद करने का फैसला किया था। जिसके बाद बैंक और एटीएम की लाइन को देखते हुए पीएम मोदी ने 50 दिनों का वक़्त मांगा था। प्रधानमंत्री का कहना था कि 50 दिनों में सब ठीक हो जाएगा। नोटबंदी का आज 48वां दिन है लेकिन अभी भी लोगों को कैश नहीं मिल पा रहा है। वहीं दो दिनों के बाद बैंक खुला।
नोटबंदी के बाद बढ़ी लोगों की मुश्किलें
दो दिनों की छुट्टी के बाद आज बैंक खुलेंगे। अब सिर्फ दो दिन और आप बैंक में पुराने नोट जमा करा सकते हैं। इसी लिए सुबह से ही बैंक के बाहर लोगों की लंबी कतार लग गई है। नोटबंदी के बाद से लोगों को कैश निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
काले धन पर लगाम, आतंकवाद पर लगाम, जाली नोट पर लगाम और डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के नोट बंद कर दिए थे। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि नोटबंद करने का फैसला फेल हो गया है। क्योंकि नए नोट आने के बाद से ही बाज़ार में जाली नोट भी आ गए वहीं इस नोट के बारे में लोगों को ज्यादा नहीं पता है।