![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/12/american.jpg)
उत्तर प्रदेशराष्ट्रीय
आज गंगा आरती में शामिल होंगे अमेरिका के राजदूत
वाराणसी: भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड राहुल वर्मा कल दो दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी वराणसी आ रहे हैं। अपर जिला अधिकारी (प्रॉटोकॉल) कार्यालय के मुताबिक, वर्मा अपने दौरे के दौरान काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में पर्यावरण सुरक्षा एवं शांति विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के अलावा चांदपुर औद्योगिक, चौका घाट इलाके के बुनकर कॉलोनी का दौरा करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्मा कल विश्व प्रसिद्घ दशाश्वमेध घाट पर शाम की गंगा आरती में शामिल होने के अलावा सारनाथ स्थित बौद्घ तीर्थस्थल का दौरा करेंगे।