![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/10/88450-modi700.jpg)
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड में सोलर प्लांट का उद्घाटन किया। इसी दौरान मोदी ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन की दी बधाई। इसी दौरान उन्होंने कहा कि आज गांधी जयंती है और आज के दिन कई इतिहास रचे जा रहे हैं। मोदी ने कहा, ‘झारखंड में तो कोयले का भंडार पड़ा है.।ऐसे में जब यहां कोई सोलर एनर्जी से जुड़ता है, तो यह अनोखी बात है. झारखंड ने विश्व के कल्याण के रास्ते पर चलते हुए सोलर एनर्जी से जुडऩे का फैसला किया।