राज्य

आज जारी होगा एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट, mpbse.nic.in पर कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली: एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज शाम 4 बजे mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के नतीजे छात्र लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। कोरोना के कारण 10वीं की परीक्षा रद्द होने के चलते इस वर्ष विद्यार्थियों का परिणाम प्री बोर्ड परीक्षा, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार जारी किया जा रहा है। इस वर्ष उन सभी परीक्षार्थियों को पास कर दिया जाएगा जिन्होंने परीक्षा फॉर्म भरा था। हालांकि परीक्षा रद्द होने के कारण इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। टॉपरों का ऐलान नहीं होगा।

आप www.livehindustan.com के जरिए SMS से भी रिजल्ट देख सकेंगे। इसलिए लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एमपी 10वीं का रिजल्ट जारी होने पर लाइव हिन्दुस्तान की ओर से आपके मोबाइल पर अलर्ट भेजा जाएगा जिस पर सीधा क्लिक कर आप नतीजे चेक कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी। एमपी बोर्ड ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर स्टूडेंट्स का रिजल्ट तैयार किया गया है। एमपी बोर्ड हाईस्कूल के नतीजे मिड टर्म एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटर्नल एसेसमेंट के मार्क्स के आधार पर तैयार किए गए हैं।

Related Articles

Back to top button