आज जारी होगी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त, खाते में आएंगे 2000 रुपए
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी करेंगे। 9 अगस्त यानी सोमवार को इस योजना के लाभार्थियों के खाते में 2 हजार रुपए पहुंच जाएंगे। पीएम मोदी सोमवार को दोपहर 12.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करेंगे।
9.75 करोड़ परिवार होंगे लाभान्वित
सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इससे 9.75 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 19,500 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी। गौरतलब है कि पीएम किसान योजना के तहत प्रति वर्ष किसान परिवारों को 6000 हुए प्रदान किए जाते हैं। केंद्र की ओर से यह रकम किसानों के खाते में तीन बार में ट्रांसफर की जाती है। योजना के तहत अब तक 1.38 लाख करोड़ रुपए से अधिक की राशि किसानों के खाते में भेजी जा चुकी है।
आप भी कर उठा सकते हैं योजना का लाभ
अगर आप भी इस योजना के पात्र हैं और अभी तक आपको इस योजना का लाभ नहीं मिला है तो योजना के लिए आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- किसान सम्मान निधि योजना के आधिकारिक पोर्टल http://kisan.gov.in/ पर जाएं।
- ‘New Farmer Registration’ पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक नया टैब खुलेगा।
- यहां अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर ‘click here to continue’ पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- यहां पर राज्य, जिला, गांव, ब्लॉक, सब डिस्ट्रिक्ट, जेंडर, माता पिता का नाम और पता आदि की जानकारी भरें।
- अपनी जमीन की जानकारी देने के लिेसर्वे या खाता नंबर, खसरा नंबर और एरिया का साइज भी दर्ज करें।
-इसे भरने के बाद SAVE पर क्लिक करें। अब आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसके अलावा पीएम मोदी 10 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम उत्तर प्रदेश के महोबा में एलपीजी कनेक्शन सौंपकर उज्जवला 2.0 (प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना – पीएमयूवाई) का शुभारंभ करेंगे। वह इस योजना के लाभार्थियों से भी बातचीत करेंगे।