उत्तर प्रदेशफीचर्डराष्ट्रीय
आज ताजमहल और लाल किला का दीदार करने आगरा आ रहे अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति…
महान साहित्यकार रवींद्र नाथ टैगोर की अमर कहानी काबुलीवाला में भारत और अफगानिस्तान के रिश्तों का बेहतरीन वर्णन था।
अब एक गैर सरकारी पहल के जरिए दोनों देशों के रिश्तों में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। खास बात यह है कि इसकी इबारत खुद अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ताज नगरी आगरा में लिखेंगे।
करजई की यह यात्रा अमर उजाला और गैर सरकारी संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ पीस एंड कॉनिफक्ट स्टडीज (आईपीसीएस) की संयुक्त विचार श्रृंखला लिविंग हिस्ट्री की पहली कड़ी के तहत आयोजित की गई है।
आईपीसीएस के निमंत्रण पर हामिद करजई 20 अप्रैल को दिल्ली पहुंचे। शनिवार को वह आगरा पहुंचकर पूर्व राजनयिकों के साथ ताजमहल और आगरा किला का दीदार करेंगे।