दिल्लीफीचर्डराज्यराष्ट्रीय

आज दिल्ली के सीएम केजरीवाल से ‘टॉक टु AK’ पर ऐसे करें सीधी बात

kejriwal-s_145375269659_650x425_012616030400एजेंसी/ मुंबई: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज (रविवार) को ‘टॉक टु AK’ कार्यक्रम के तहत देश भर के लोगों से बात करेंगे जिसमें उनसे फोन, SMS और सोशल मीडिया के जरिये सवाल किए जा सकते हैं। 

दिल्ली सरकार ने इस संबंध में एक खास वेबसाइट TalktoAK.com भी शुरू की है जिससे लोग उनसे सीधे सवाल कर सकते हैं। कार्यक्रम का नाम ‘टॉक टु AK’ है और यह आज (17 जुलाई) सुबह 11 बजे शुरू होगा।’ उन्होंने कहा कि सवालों और लोगों की संख्या को देखते हुए यह कार्यक्रम 3 से 4 घंटों तक चल सकता है।

आप की महाराष्ट्र इकाई के संयुक्त प्रभारी आशुतोष सेंगर ने कहा, सीएम केजरीवाल से ट्विटर, फेसबुक, फोन कॉल और SMS के जरिए संपर्क किया जा सकता है जहां लोग उनसे अपने सवाल कर सकते हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तरह का होगा, सेंगर ने कहा कि एक एकतरफा संवाद नहीं होगा बल्कि इसमें बातचीत होगी क्योंकि इसका मकसद एक दूसरे के अनुभवों को जानना, सीखना और समझना है ‘न कि अपनी निजी राय की चर्चा करना।’ 

 

Related Articles

Back to top button