नई दिल्ली : बंगलुरु में प्राकृतिक उपचार करा रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को वापस लौटेंगे। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल गत पांच मार्च को खांसी और रक्त में शर्करा के उंचे स्तर के इलाज के लिए अपने माता पिता के साथ बंगलुरु के लिए निकले थे। ऐसा माना जा रहा था कि वह रविवार को लौटेंगे, लेकिन एक अधिकारी ने साफ किया कि वह सोमवार को आएंगे। केजरीवाल की गैरमौजूदगी में पार्टी से जुड़े कई स्टिंग सामने आए, जिनसे पार्टी मुश्किलों से घिर गयी और भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ने उसपर हमला बोला। जिंदल नेचरकेयर इंस्टीट्यूट में चिकित्सक थाम्पी ने कहा कि वह तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। वह पूरी तरह स्वस्थ हैं और खुश हैं, क्योंकि अब वह अपनी पुरानी खांसी से निजात पा चुके हैं और उनका ब्लड शुगर भी सामान्य (90-130) के बीच है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक 46 वर्षीय केजरीवाल को अस्पताल से सोमवार को आखिरी जांच के बाद अपराह्न 2 बजे छुट्टी दे दी जाएगी। साथ ही उन्हें आगे भी स्वस्थ रहने के लिए आहार और व्यायाम संबंधी निर्देश भी दिए जाएंगे। थाम्पी ने कहा कि हमारे उपचार से केजरीवाल को फायदा हुआ और यहां आने के एक सप्ताह के अंदर वह स्वस्थ होने लगे थे। जब वह यहां आए तो उन्हें काफी पुरानी खांसी थी और उनका ब्लड शुगर भी काफी बढ़ा (300) हुआ था। केजरीवाल के व्यस्त जीवन को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें नियंत्रित आहार, समय पर खाना खाने तथा सुबह जल्दी उठने के लिए रात में जल्द सोने की सलाह दी है।