![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/odd-even_700x431_51452104166.jpg)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार कोर्ट को आंकड़े के ज़रिए बताएगी कि ऑड ईवन फॉर्मूले के तहत कितना प्रदूषण कम हुआ। दिल्ली हाइकोर्ट में आज ऑड-ईवन फ़ॉर्मूले का भविष्य तय होगा।
आज दिल्ली सरकार कोर्ट को यह बताएगी कि इस फ़ॉर्मूले से प्रदूषण कितना कम हुआ है। 1 जनवरी से 7 जनवरी तक के वायु प्रदूषण का आंकड़ा दिल्ली सरकार आज कोर्ट में पेश करेगी। पिछली सुनवाई में हाइकोर्ट ने दिल्ली सरकार की इस योजना पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि ऑड-ईवन फ़ॉर्मूले को 6 दिन हो चुके हैं।
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा था कि आप इस स्कीम को बंद कर डाटा इकट्ठा क्यों नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने दिल्ली सरकार से कहा था कि आप 15 दिन क्यों चाहते हैं। एक हफ़्ते में इस योजना को बंद क्यों नहीं किया जा सकता, आपकी इस योजना से लोगों को परेशानी हो रही है।