आज शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार 40 हजार के पार बंद हुआ सेंसेक्स
दिनभर के कारोबार के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 553.42 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.70 अंक यानी 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।
40267.62 के स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स
दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को 553.42 अंकों की बढ़त के बाद सेंसेक्स 40267.62 के स्तर पर बंद हुआ। बात अगर निफ्टी की करें तो सप्ताह के पहले कारोबारी दिन 165.70 अंकों की बढ़त के बाद निफ्टी 12088.50 के स्तर पर बंद हुआ।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिनभर के कारोबार के बाद सोमवार को बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स, इंडियाबुल्स हाउसिंग, टीसीएस, एचसीएल रिलायंस इंडस्ट्रीज और हीरो मोटोकॉर्प के स्टॉक्स बढ़त के साथ बंद हुए।
इस वजह से आई जोरदार तेजी
कारोबारियों के अनुसार इस हफ्ते रिजर्व बैंक के नीतिगत दरों में कटौती की उम्मीद के चलते बाजार में निवेशकों के बीच लिवाली का रुख देखा। आज से भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक शुरू हो गई है। ये बैठक तीन दिन यानी तीन जून, चार जून और छह जून तक चलेगी। बैठक में जो भी निर्णय लिए जाएंगे उनकी घोषणा छह जून को होगी। बता दें कि इस बैठक में आरबीआई रेपो रेट पर बड़ा फैसला ले सकता है। लगातार तीसरी बार आरबीआई रेपो रेट में कटौती कर सकता है। इस कटौती से लोगों को काफी फायदा होगा क्योंकि इससे ब्याज दरों में कमी आएगी। ऐसे में आपको सस्ते में लोन मिल जाएगा।
वायदा बाजार में सोना चमका
मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सटोरियों के सौदे बढ़ाने से वायदा बाजार में सोना 157 रुपये चढ़कर 32,255 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून डिलिवरी वाला सोना 157 रुपये की वृद्धि के साथ 0.49 फीसदी 32,255 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 251 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह अगस्त डिलिवरी वाला सोना 108 रुपये चढ़कर 32,374 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। इसमें 15,270 लॉट का कारोबार हुआ।
विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण सटोरियों के सौदे बढ़ाने से सोने के वायदा भाव में यह तेजी दर्ज की गयी है।
वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.55 फीसदी चढ़कर 1,318.30 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
चांदी वायदा कीमतों में तेजी
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण निवेशकों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा बाजार में सोमवार को चांदी की कीमत 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 36,593 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई महीने की डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 144 रुपये अर्थात 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 36,593 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 27,359 लॉट के लिये कारोबार हुआ। चांदी के सितंबर महीने की डिलीवरी के लिये चांदी का भाव 148 रुपये अर्थात 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 37,071 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 4,000 लॉट के लिये कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से यहां वायदा कारोबार में चांदी कीमतों में तेजी आयी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार, सिंगापुर में चांदी की कीमत 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 14.65 डॉलर प्रति औंस हो गयी।