फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

आज फिर मनी लांड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से होगी पूछताछ, पहुंचे ईडी दफ्तर…

मनी लांड्रिंग मामले में प्रियंका गांधी के पति और व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय पहुंच गए हैं। इससे पहले तीन जून को सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दे दी थी। स्पेशल जज अरविंद कुमार ने उन्हें छह हफ्ते के लिए अमेरिका और नीदरलैंड जाने की अनुमति दी है। साथ ही उन्हें अपना ट्रैवल शिड्यूल सौंपने को कहा है। हालांकि अदालत ने वाड्रा को लंदन जाने की अनुमति नहीं दी।

वाड्रा से गुरुवार को मनी लांड्रिंग और बेनामी संपत्ति मामलों में पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया था। गुरुवार के बाद उन्हें दोबारा पूछताछ के लिए सोमवार को ईडी दफ्तर बुलाया गया था। हालांकि उन्होंने बीमारी का बहाना बनाकर सोमवार को आने से मना करते हुए मंगलवार को आने की बात कही थी। इसी के चलते आज वह ईडी दफ्तर पहुंचे हैं।

बता दें कि ईडी ने गुरुवार को वाड्रा से लंदन में खरीदी गई संपत्ति मामले में 9वीं बार पूछताछ की थी। हाल ही में ईडी ने वाड्रा को मिली अग्रिम जमानत को रद्द करने की दिल्ली हाईकोर्ट से अपील की थी। साथ ही एजेंसी ने उनके विदेश दौरों का भी विरोध किया था। स्थानीय कोर्ट ने बुधवार को वाड्रा के विदेश जाने की अनुमति देने संबंधी याचिका पर तीन जून तक फैसला सुरक्षित रख लिया था।

गुरुवार को ईडी के सामने पेश होने से पहले वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा था, ‘परिवार का साथ, आत्म निर्धारण और सच पर विश्वास बुरे समय से निपटने में हमेशा महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बुरे और अच्छे दिन मेरे लिए दोनों एक समान हैं। स्वस्थ रहें और खुश रहें। सभी को एक अच्छे साप्ताहांत की शुभकामनाएं।’

Related Articles

Back to top button