Business News - व्यापारTOP NEWS

आज फिर सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी भी चमकी, जानिए भाव

नई दिल्ली: सोने की वायदा कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी देखने के मिल रही है। बुधवार को सोने की वायदा कीमतों ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा और एक नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं।

एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार सुबह ट्रेडिंग के दौरान पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव ने 46,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है। यह अब तक का उच्चतम स्तर है। इसके अलावा पांच अगस्त 2020 के सोने का वायदा भाव बुधवार सुबह 0.85 फीसद या 396 रुपये की तेजी के साथ 46,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। यह इस सोने का अब तक का उच्चतम स्तर है।

वायदा बाजार में चांदी की कीमतों की बात करें, तो इसमें भी बुधवार को तेजी देखने को मिल रही है। बुधवार सुबह 9 बजकर 39 मिनट पर एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव 1.52 फीसद या 664 रुपये की बढ़त के साथ 44,420 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

वहीं, वैश्विक स्तर पर बुधवार सुबह सोने के हाजिर भाव में गिरावट देखने को मिली है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, बुधवार सुबह वैश्विक स्तर पर सोने की हाजिर कीमत 0.22 फीसद या 3.76 डॉलर की गिरावट के साथ 1,723.21 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी। सोने की वैश्विक वायदा कीमतों की बात करें, तो यह इस समय सात सालों के उच्चतम स्तर पर चल रही हैं। वहीं, वैश्विक स्तर पर चांदी का हाजिर भाव बुधवार सुबह 0.36 फीसद या 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 15.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

वैश्विक बाजार में सोने-चांदी के अतिरिक्त अन्य कीमती धातुओं की बात करें, तो बुधवार सुबह प्लेटिनम का हाजिर भाव 1.27 फीसद या 9.91 डॉलर की तेजी के साथ 791.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, वैश्विक स्तर पर पैलेडियम का हाजिर भाव 0.05 फीसद या 1.21 डॉलर की बढ़त के साथ 2231.35 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए भारत सरकार ने 25 मार्च से ही देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन लागू किया हुआ है। इसके चलते बुधवार को भी देश में हाजिर सोने के बाजार बंद रहेंगे।

Related Articles

Back to top button