लखनऊ

आज बंद रहेंगे सभी सरकारी कार्यालय

लखनऊ: दशहरा के अवकाश के बाद आज भी प्रदेश में सभी सरकारी कार्यालय बन्द रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एनडी तिवारी के निधन पर दशहरा के अवकाश के बाद दो दिन का राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि 20 से 21 अक्टूबर तक सभी सरकारी कार्यालय में अवकाश रहेगा। दशहरा के बाद आज भी सभी सरकारी कार्यालय में बन्द रहेंगे। 21 को रविवार होने के कारण अवकाश होता है। लिहाजा हफ्ते में छह दिन खुलने वाले दफ्तर शनिवार को बंद रहेंगे। प्रवक्ता ने बताया कि राजकीय शोक की अवधि में सरकारी कार्यालयों में अवकाश रहेगा तथा राजकीय कार्यालयों व भवनों पर फहराया जाने वाला राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस अवधि के दौरान कोई भी राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। इस संबंध में प्रदेश के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गए हैं। अपर मुख्य सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि शनिवार को बैंक खुले रहेंगे। वहीं सरकारी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी।

Related Articles

Back to top button