
थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत आज आज चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (सीओएससी) के अध्यक्ष का प्रभार ले सकते हैं। वर्तमान में यह पद वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल बीएस धनोआ के पास है। सीओएससी तीनों सेनाध्यक्षों को मिलकर बनी हुई एक कमेटी है।
हमेशा इसका अध्यक्ष तीनों सेनाध्यक्षों में जो सबसे वरिष्ठ होता है उसके पास होता है। वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ इस महीने की 30 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। जिसके बाद वरिष्ठता की सूची में थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का स्थान है।
जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर होंगे। उन्होंने 31 दिसंबर, 2016 को सेना प्रमुख पद संभाला था। बता दें कि एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने 29 मई को नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा से सीओएससी अध्यक्ष का प्रभार लिया था।