आज भी संसद में हंगामे के आसार, क्या राहुल बोलेंगे?

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी हफ्ते का दूसरा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ सकता है। चार दिन की छुट्टी के बाद जब कल संसद शुरू हुई तो हंगामा ही मचा रहा। लोकसभा में नोटबंदी और किरेन रिजिजू के मामले पर घमासान मचा और सदन कुछ ही घंटे में दिन भर के लिए स्थगित करना पड़ा। राज्यसभा में जरूर डिसेबिलिटी बिल पास किया गया लेकिन इसके बाद नोटबंदी और रिजिजू मामले में हंगामा होता रहा। आज भी किरेन रिजिजू और नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के आसार हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा के स्थगित होने के तुरंत बाद संसद के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताबड़तोड़ हमले बोलकर सनसनी फैला दी। राहुल ने कहा कि विपक्ष पिछले एक महीने से लोकसभा में चर्चा करना चाह रहा है, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि पीएम घबराए हुए हैं, उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने मुझे बोलने दिया तो उनका गुब्बारा फूट जाएगा। मेरे पास पीएम के खिलाफ भ्रष्टाचार की निजी जानकारी है। देखना है कि क्या आज राहुल लोकसभा में कोई खुलासा करते हैं। आज भी विपक्ष संसद परिसर में आगे की रणनीति के लिए बैठक कर रहा है।